In this post, we are going to provide you best Emotional Sad Shayari of 2022. Sad Shayari is the most demandable Shayari over other Shayaris because it means a lot to the emotional feeling faced by our youth nowadays.
Shayari is emotion, feeling, and a way to express our thoughts towards something in words. Most Shayars belong to India. And the most common feeling is a sad feeling which most Shayars used to write and perform. So, as emotional Shayari is most common so we are here to provide you with some best picked-up Shayaris here for you all.
Emotional Sad Shayari
- ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है - चोर दिया बेवज़ह सबको परेशां करना
जब कोई अपना ही नहीं समझता तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना - मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया - मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो - जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते है
तोह उसकी फोटो ज़ूम करके देख लेते है - शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तभी तो उसे मेरी याद नही आती - सिकतात तुझसे नही तेरे वक़्त से है
जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए - अगर मोहब्बत सच्ची हो तो
आखरी सांस तक निभा सकती हूँ
Emotional Sad Shayari
- वो Relationship ज़्यादा दिनों तक नहीं चलती
जिन मैं Understanding ना हो - इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है - ऐसे ही होते है आज कल के रिश्ते एक
तदाप्था रहेता है और दुसरो को फिकर भी नहीं होती - अभी तो बोहुत खुसी मिल रही है उसे झूटे लोगो से
तडपेगा मुझे पाने के लिए के लिए जब मेरे सचे पियार का एहसास होगा - लड़ के पूरी दुनिया से तुम्हे अपना बनाया था
पर तुम वही निकले जो दुनिया ने बताया था
Best Sad Emotional Shayari
- साथ तेरे ही चलना है मुझे
ज़माना चाहे कुछ भी कहे - काश तू ए और कहे बस बहुत हु गया
अब नहीं रहा जाता तेरे बिन - आग लगाने वालो को कहाँ खबर है
रुख हवाओं ने बदला तो खाख वो भी होंगे - कितना अच्छा लगता है जब कोई कहता है की
अपना ख्याल रखना मेरे लिए - कहा था न की दिल भर जायेगा हमसे एक दिन
मेरी इस्सी बात पर तुम लड़ा करते थे
Sad Shayari In English
- More You Love People,
More they will hurt you - The lesser you care
The Happier you’ll be - Maybe I’m too late to be your first
But, right now, I’m preparing
myself to be your last - Things that are bad
Always taste nice
Remember that - Don’t expect people to
Understand your hustle
When God didn’t give
Them your vision - All girls are the same
Then Shut Up &
Date one - I don’t hurt people
With a lie
I just fu*k them
With a truth - Finding friends
With the same
Mental disorder
Is priceless
Sad Shayari In English
- When you truly
Love someone,
Their name itself
Becomes an emotion - If you trust someone
Else more than yourself
You will be the biggest
Joker - When the Nice
Guy losses his
Patience the devil
Shivers - Without her you
Are still breathing
& still alive - Everyone gets tired
Of me at some point,
Then eventually they’ll
Leave. They all do.
English Shayari and Quotes
- You can always make more money
But you can never get back time - Act like a fool
Think like a Brilliant - Those who fly solo
Have the strongest wings - Rule NO. 1 never expect
Anything from anybody - If you have a problem
With me don’t tell the world
Tell me and finish it with me
Must Read: Us.Internetsahayta.com
Heart Touching Emotional Sad Shayari
- प्यार ने हमें शायर बना दिया ,
इश्क़ पर शायरी करना सिखा दिया .
बिना किसी Fees बिना किसी College के,
प्यार के Subject का Master बना दिया। -
काश हम अपने दिल को चीर सकते,
ताकि दिल में बसे प्यार को दिखा सकते।
तब शायद दिलबर हमारा ऐतबार करते ,
फिर शायद !! वो हमसे प्यार करते। - तुम मेरे हो गए मैं हो गया था तेरा ,
आंखें खुली तब जब हो गया संवेरा।
पता लगा कि वो खूबसूरत सपना था,
सपने का पता लगते ही दिल टूट गया मेरा। - जिन पलों का इंतज़ार था वो आ गए,
आखिर तुम मेरी बाहों में समा गए।
अब ज़िन्दगी में नहीं रहा कोई गम है,
बस ख़ुशी से मेरी आँखे नम है - तुम मुझे मिलो या ना मिलो,
मैं तो हमेशा तुमको चाहूंगा।
तुम्हे हर जगह मेहसूस हूँ करता,
इन एहसासो में ही रिश्ता निभाउंगा। -
इश्क़ की कोई हद नहीं होती ,
इश्क़ तो बेहद होता है।
इसमें मिलता है बहुत कम ,
आशिक़ खोता ज़्यादा है। - आजा तेरी नज़र उतार लू ,
ये तेरी उलझी झुलफें संवार लू।
ये ज़िन्दगी कम पड़ जाएगी ,
तुझे इतना मैं प्यार दू। - शायरिया मेरी पहचान बन गयी,
जब से तू मेरी जान बन गयी।
तेरे अज़ीज़ शौक को अपना लिया ,
देख खुद को मैंने शायर बना लिया।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
- ना समझ ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गई है जब से समझदार हुए है। - कोई भी लड़की दिल की बुरी नही होती,
उसकी भी मजबूरी होती है,
जिसे लोग धोखा कहते है। - आज फिर इस तन्हा रात में इंतजार है उसका,
जो कहा करता था तुमसे बात ना करू तो नींद नहीं आती। - जरूरी नहीं इंसान काम के कारण थके,
कुछ यादें भी लोगो को थका देती है। - जो लोग दर्द को समझते है,
वो कभी दर्द की वजह नही बनते।
Also Read: Nigah Shayari, Quotes, Status, Poetry -निगाह र शायरी
Emotional Sad Shayari 2022
- मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं,
देकर आपकी आंखों में आंसू,
अकेले में आपसे से भी ज्यादा रोता हैं। - तुम जो कह दो तो बिखर जायेंगे,
तुम जो चाहो तो संवर जायेंगे,
मगर हर बार का ये टूटना जुड़ना,
हमे बहुत तकलीफ देता है। - हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नही। - जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
कभी सुना था हमने तुम जैसे भी हो हमारे हो। - आपका नजरिया हमारे नजरिए से शायद कुछ अलग था,
क्योंकि आपको सिर्फ वक्त गुजारना था और हमें सारी जिंदगी।
Must Read: Good Morning Shayari
We have provided every best and perfect Emotional Sad Shayari for you all. We hope you all like them and use them. But further you feel any problem reading them or using them, you can comment down in the comment section for sure. Thanks a lot!