आज के दौर में दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है और ऐसे में आए दिन बहुत सारे बदलाव होते जा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक बड़ी काम की जानकारी देने वाले हैं। हम आपको IRCTC SBI Card के बारे में बताएंगे। IRCTC SBI Credit Card क्या है, IRCTC SBI Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और IRCTC SBI Credit Card से आप कौन कौन से फायदों का लाभ उठा सकते हैं।
IRCTC SBI Credit Card क्या है?
पिछले कुछ सालों से क्रेडिट कार्ड का का प्रचलन धीरे-धीरे ही सही, लेकिन बहुत तेजी बढ़ने लगा है। जिस कारण आईआरसीटीसी ने एसबीआई से मिलकर अपना प्लेटिनम कार्ड को लॉन्च किया है। इस कार्ड की खास बात ये है कि यह एकलौता ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल अगर आप करते हैं, तो आपको फ्री में ही ट्रेन टिकट मिलेगा।
IRCTC SBI Credit Card के फायदे
- जो यूजर IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक करते हैं, वह IRCTC-SBI Credit Card की मदद से AC1, AC2, AC3 इत्यादि की टिकट बुक करा सकते हैं।
- अगर आप इस कार्ड से टिकट खरीदते हैं, तो आपको 10% की निश्चित छूट प्राप्त होगी।
- कार्ड होल्डर जब इस कार्ड से 125 रुपए तक की खरीदारी करेंगे, तो उन्हें एक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होगा। IRCTC वेबसाइट के अनुसार एक रिवॉर्ड पॉइंट एक रुपए के बराबर माना जाता है।
- इसके साथ ही आप इस कार्ड के रहने से रेलवे टिकट बुकिंग पर लगने वाला 18% प्रतिशत ट्रांजैक्शन चार्ज से आसानी से ही बच सकते हैं।
- आप इस कार्ड की मदद से एयरलाइंस का टिकट भी किफायती कीमत पर ही आसानी से बुक करा सकते हैं।
- इसके अलावा देश के किसी भी पेट्रोल पंप पर इस कार्ड की मदद से इंधन खरीदने पर आपको 2.5% प्रतिशत की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको 500 रुपए से लेकर 3000 तक का Transection करना पड़ेगा। ।
- IRCTC SBI Credit Card से ग्राहकों को VISA ट्रैवल, गोल्ड, डाइनिंग, होटल और ऑनलाइन खरीदारी इत्यादि जैसे कई सारे शानदार ऑफर्स मिलते हैं।
- अगर किसी ट्रेन दुर्घटना में IRCTC SBI Credit Card धारक कि जान चली जाती है तो उसके परिजन को 10 लाख रुपए, बीमा की रकम के रूप में दिए जाएंगे। यानी की कार्ड धारकों को कंप्लीमेंट्री दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा।
IRCTC SBI Credit Card कैसे बनवाए?
IRCTC-SBI Credit Card को अगर आप लेना चाहते हैं। तो आपको 56767 नंबर पर “RAIL” लिखकर संदेश भेजना होगा। इसके बाद SBI के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। उसके बाद आपका Credit कार्ड बन जायेगा। उसके अलावा आप चाहे तो sbicard.com पर जाकर इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IRCTC SBI Credit Card को अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको एक जॉइनिंग फीस देनी होगी। आपको जॉइनिंग फीस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। और इस सेवा को जारी रखने के लिए आप को प्रति वर्ष के हिसाब से 300 रुपये भी चुकाने होंगे।
IRCTC-SBI Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
★ अगर आप IRCTC SBI Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.sbicard.com/en/eapply/eap पर Click करें। क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे कि वहां पर एक Page Open होगा। उसमें आपसे डिटेल्स मांगे जाएंगे। आपको उन डिटेल्स को फील करना होगा। जैसे कि – क्या आपके पास एसबीआई(SBI) का क्रेडिट कार्ड पहले से है।
अगर आपके पास है तो आपको Yes करना है और अगर आपके पास नहीं है तो आपको No करना है। उसके बाद आपको अपना फर्स्ट नेम(First Name), मिडिल नेम(Middle Name), लास्ट नेम(Last Name), यह सब Fill करना होगा। उसके बाद आप जिस City में रहते है, उसकी Choose करना है।
★ उसके बाद अपना Occupation, Qualification, Date Of Birth, आपका Annual Income कितना है, पैन कार्ड का नंबर इत्यादि वहां पर फील करना होगा। फिर आपको अपना ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद Verify मोबाइल नंबर का ऑप्शन होगा, आपको उस पर क्लिक करना है। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
आपको उस ओटीपी को भी उस में डालना होगा। ओटीपी डालने के बाद नीचे छोटा सा एक ऑप्शन होगा जिसमें आपने सारी जनकारी को Read किया है कि नहीं उसका ऑप्शन आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। आपको उस पेज को भी पूरा फील करना होगा।
★ उसमें आपको अपना Personal और Professional डिटेल्स Fill करने है। पर्सनल डिटेल्स में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना रहता है। उसमें आपको बस Gender, आप जहां रहते हैं वह City, Address, Mobile Number यही सब भरना होता है। आपको यह सब डिटेल पहले फील करना होगा।
उसके बाद आपको Professional Details भरने होंगे। प्रोफेशनल डिटेल्स में आपसे आप जहां काम करते हैं वहां का एड्रेस, आप जिस कंपनी में काम करते हैं वह किस चीज़ की कंपनी है, यह सब डिटेल्स मांगे जाएंगे। उसके बाद आप अपना मेलिंग ऐड्रेस कौन सा रखना चाहते हैं, उसमे डाले और उसके बाद अगर आपका SBI में कोई पहले से अकाउंट है तो उसमें आपको “Yes” करना है और अगर आपका अकाउंट नहीं है तो “No” कर दें।
★ अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो आपको वहां पर अकाउंट नंबर भी डालना होगा। आप चाहे तो नहीं भी डाल सकते हैं। उसके बाद आपको नीचे राइट क्लिक करके “Get Instant Decision” पर क्लिक करें। उसके बाद Ok कर दें। इतना करते ही, अब आपके सामने रिजल्ट बता देगा कि आपको IRCTC SBI Credit Card मिलेगा या नहीं मिलेगा।
अब अगर आपको वह कार्ड मिलने वाला होगा तो आपसे Documents अपलोड करने को कहा जाएगा। डॉक्यूमेंट्स में आपको एक आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा और साथ ही एक एड्रेस प्रूफ भी आपकी अपलोड करना होगा।
उसके बाद आपको इनकम रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। उसमें आपको तीन डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जो है
- ITR With Acknowledgement Slip
- PAN Card Copy
- 3 Month Bank Statement
यह तीनों Documents आपको अपलोड करने पड़ेंगे। तीनों Documents को अपलोड करने के बाद नीचे “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
अगर पहले से ही Credit card मौजुद हो तो
लेकिन अगर आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड है तो आप क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन पहले ही चूस कर सकते हैं। उसके बाद आपको सिर्फ दो Documents अपलोड करने होंगे। जैसे —
- Credit Card Statement
- Card Face
★ अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड पहले से है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन को चूस कर सकते हैं। लेकिन वही अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड पहले से नहीं है तो आप पहले वाले ऑप्शन को चूस करे।
★ अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो अभी आपका काम खत्म नहीं हुआ है। अभी आपको और भी Details fill करने होंगे। जब आप दूसरा ऑप्शन चूस करेंगे, कि आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड है तो आपके सामने और एक फॉर्म आएगा। आपको उसमें कुछ Details भरने होंगे।
★ जैसे कि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको क्रेडिट कार्ड वाले Option पर Yes करना होगा। उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर को डालना होगा। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। अब मोबाइल वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। आपको वह ओटीपी डालना होगा और Agree पर क्लिक करके Submit कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें एसबीआई(SBI) बैंक वालों की तरफ से लिखा हुआ होगा कि आपका क्रेडिट कार्ड अब रजिस्टर्ड हो चुका है।
★ फिर बैंक वालों की तरफ से आपको कुछ दिनों में कॉल आएगा और आपके भरे हुए सारे डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा। उसके बाद एक एजेंट आपके एड्रेस पर आएगा और आपके द्वारा जो Documents अपलोड किए हैं, उन Documents को चेक किया जाएगा। चेक करने के बाद अगर सारे डॉक्यूमेंट सही होंगे तो कुछ दिनों के अंदर ही By Post आपका क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।
आज आपने क्या सीखा?
तो दोस्तों! कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट। आशा करते हैं, इस आर्टिकल से आपको IRCTC से SBI कार्ड अप्लाई करने के सारे Process के बारे में अच्छी तरह से पता चल चुका होगा। अब आप से यही अनुरोध है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सबको इस बारे में जानकारी मिल सके। अंत में यही कहेंगे कि हमारे आर्टिकल को लाइक और कमेंट भी अवश्य करें।
ये भी जाने-