How to use LinkedIn in Hindi? LinkedIn Account कैसे बनाये? LinkedIn in Hindi

How to use LinkedIn Hindi – नमस्कार दोस्तों ! आपका internet sahayta पर हार्दिक स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में आपको जॉब ढूंढने का सबसे बड़ा पलटफोर्म के बारे में बताने वाले है, जिसका नाम LinkedIn है।

Linkedin के बारे में शायद आप पहले से जानते होंगे और Linkedin को यूज़ भी करते होंगे लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे है, जिनको इसके बारे में ज़्यदा जानकारी नहीं है, की Linkedin क्या है ? How to use Linkedin, Linkedin पर account कैसे बनाये ? Linkedin in Hindi !

पहले के समय में एक अच्छा जॉब ढूँढना चावल में से कंकर निकालने जैसा था लेकिन आज के समय में इंटरनेट ने जॉब को find करना बहुत सरल बना दिया है। जिसका उदहारण Linkedin है। आप किसी भी जॉब को Linkedin पर सर्च कर सकते हो या फिर किसी भी कंपनी की job vaccancy की जानकारी LinkedIn पर ले सकते हो।

Linkedin पर लगभग 90% Company के Profile होते है और उनके ज़्यदातर employees का भी linkedin पर Professional Profile होता है। जिसके जरिये वह एक दूसरे से जुड़े रहते है।

किसी भी कंपनी में जब कोई vaccancy निकलती है या फिर जॉब के लिए कोई जगह ख़ाली होती है तो उसको linkedin पर पोस्ट कर देते है और जिन लोगो का linkedin पर प्रोफाइल होता है। वह उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। कई बार ऐसा भी होता है की कंपनी linkedin profile को देखकर खुद जॉब के लिए इनविटेशन लेटर भेजती है।

तो आइये अब जानते है Linkedin क्या होता है ? Linkedin कैसे यूज़ करे ? Linkedin Overview in Hindi .

What is Linkedin? (LinkedIn क्या है ?)

how to use linkedin in hindi

Linkedin एक Popular & Professional Social Networking Site है। जो अपनी सेवाएं वेबसाइट तथा एप्प के जरिये देता है। Linkedin पर बड़ी बड़ी companies के professional प्रोफाइल होते है। इसलिए LinkedIn को एक प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी कहाँ जाता है।

LinkedIn पर Job Search, Job Hire, Business Connection, Marketing and Selling जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। आज भारत में लगभग 60+ Million Linkedin यूजर है।

LinkedIn के बारे में !

Linkedin की स्थापना कब हुई ?

दिसंबर 28, 2002

Linkedin का मालिक कौन है ?

Microsoft Corporation

Linkedin किस देश की कंपनी है ?

अमेरिका

LinkedIn के फाउंडर कौन है ?

Reid Hoffman, Konstantin Guericke, Allen Blue, Jean-Luc Vaillant, Eric Ly

विश्व में LinkedIn के कितने यूजर है ?

706+ million यूजर

How to use LinkedIn in Hindi

दोस्तों Linkedin Website या Linkedin App को Use करना बहुत आसान है। Linkedin का यूज़ आप Business Connection, Marketing, Job Hiring, Job Searching, Promotion जैसी विभिन प्रोफेशनल कामों के लिए कर सकते हैं। लेकिन Linkedin को यूज़ करने से पहले आपका एक Linkedin Account भी होना जरुरी है। तो चलिए जानते है Linkedin id कैसे बनाएं ?

How to Create LinkedIn Account ? (LinkedIn Account कैसे बनाये ?)

LinkedIn पर Account कैसे बनाये ? ( LinkedIn par Account Kaise Banaye ) दोस्तों ! LinkedIn पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाना बहुत सरल और आसान है। आप अपने फ़ोन या लैपटॉप का इस्तेमाल कर कुछ ही मिंटो में अपना LinkedIn professional account create कर सकते है।

LinkedIn Account बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।

स्टेप 1 :- Linkedin पर Account क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको Linkedin की Official Website यानि https://www.linkedin.com पर जाना होगा।

स्टेप 2 :- जैसे ही आप Linkedin की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आपको एक Join Now ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर आपको Join Now पर क्लिक कर लेना है।

स्टेप 3 :- ज्वाइन नाउ पर क्लिक करने के बाद एक नया sign up पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालना होगा जिससे आप Linkedin Account Create करना चाहते है। ईमेल पासवर्ड डालने के बाद Agree & Join पर क्लिक करे।

स्टेप 4 :- यहाँ पर आपसे आपका First Name and Last Name पूछा जायेगा। आप अपना पूरा नाम भर कर Continoue पर क्लिक करें।

स्टेप 5 :- यहाँ पर आपको अपने Country और State का नाम भरना होगा। जिसके बाद आपको Next पे क्लिक करना है।

स्टेप 6 :- यहाँ पर आपसे आपकी प्रोफेशनल डिटेल्स जैसे Job Title & Job Category के बारे में पूछा जाएगा लेकिन अगर आपका Job Title & Job Category नहीं है तो आपको I Am Student का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Note – यदि आप I Am Student का चुनाव करते है तो इसमें आपको College Name, Degree, Final Year जैसे ऑप्शन को भरने होंगे सभी इनफार्मेशन को भरने के बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 7 :- अब यहाँ पर आपको अपना ईमेल वेरिफिकेशन करवाना होगा जिसके लिए आपको Email Inbox में Linkedin की तरफ से आया हुआ 6 अंकों का नंबर डालना होगा। और फिर Agree & Join पर क्लिक करें

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Linkedin Account Create हो जायेगा।

Linkedin पर Professional Profile कैसे बनाये ?

दोस्तों Linkedin पर अकाउंट बनाना तो आसान और सरल है। लेकिन Linkedin पर Business Connection या Job Apply करने के लिए आपका एक Professional Linkedin Profile होना बहुत जरुरी है। अगर आपका एक Professional प्रोफाइल नहीं हुआ तो कोई भी कंपनी आपको जॉब के लिए अप्रूवल नहीं देगी या आपको अपने Business Connection करने में दिक्कत आएगी।

तो अगर आप इन सभी समस्याओं से बचना चाहते है और एक ऐसा Linkedin प्रोफाइल बनाना चाहते हो ताकि ज़्यदा से ज़्यदा लोग आपसे जुड़े और आपके साथ बिज़नेस करे या आपको जॉब दे। तो आइये जानते है Linkedin पर Professional Profile कैसे बनाये ?

तो दोस्तों आप नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर अपना एक प्रोफेशनल प्रोफाइल linkedin पर बना सकते है।

Profile Picture :-

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो linkedin पर अकाउंट तो बना लेते है पर अपना प्रोफाइल पिक्चर अपडेट नहीं करते हैं। ऐसे में अगर कोई भी विजिटर आपकी प्रोफाइल पर आता है तो उसको आपका impression बिलकुल डाउन लगेगा और वह आपसे कनेक्शन नहीं बनाएगा।

इसलिए Linkedin पर एक Unique and Attractive प्रोफाइल पिक्चर लगाना जरूरी होता है। लेकिन यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है की आप Linkedin प्रोफाइल पर ग्रुप पिक्चर, पार्टी पिक्चर, कार्टून पिक्चर या फिर लॉन्ग डिस्टेंस पिक्चर बिलकुल नहीं लगाए।

Title (Your Name) :-

Linkedin पर बहुत से प्रोफाइल में Title Name गलत लिखा होता है। या फिर Title Name Linkedin के Algorithm के हिसाब से सही नहीं होता है। जिससे linkedin आपकी प्रोफाइल को डाउन कर देता है। तो आपको Title में अपने नाम को Linkedin algorithm के अकॉर्डिंग लिखना होगा।

मान लीजिए की आपका नाम Vivek Kumar Singh है तो आप अपने टाइटल को लिखते समय किसी भी comma brackeet hyphan या capital words का यूज़ न करे आप सिंपल अपना टाइटल नाम Vivek Kumar Singh लिख सकते है।

Headline :-

दोस्तों Headline में आपको अपनी Skills, Education, Qualification, Job Category या फिर अपनी Expertise को लिखना है जैसे :-

Software Developer

Software Developer | Seeking Full Time Software Developer Job | Java , PHP , JavaScript , C++ | 2020 Graduation

Contact Info :-

यहाँ पर आपको अपना प्रोफाइल, ईमेल अड्रेस, सोशल मीडिया अकाउंट और फ़ोन नंबर डालना होगा जिससे आपके साथ संपर्क किया जा सके।

Background Image :-

बहुत से लोग Linkedin Profile में बैकग्रौंड इमेज को इग्नोर कर देते है लेकिन लिंकेडीन प्रोफाइल में backgroun इमेज से लोग आपके Interest आपकी Industry या फिर आपका Passion को जज करते है। आप बैकग्राउंड इमेज में 1584 * 396 px JPG Format वाली प्रोफेशनल फोटो लगा सकते है जो आपकी प्रोफाइल को सूट करें।

आज आपने क्या सीखा ?

उम्मीद करते है दोस्तों,इस लेख से आपको कुछ नया जानने को मिला होगा और आशा करते है की LinkedIn से जुड़े सभी प्रश्नो का जवाब मिल गया होगा। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है, तो हमे comment करके जरूर बताइये। यह लेख पसंद आए तो इसे जरूर share करें।

ये भी जाने-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NCVT Mis ITI Result 2022 1st year and 2nd year अन्ना मणि- भारत की मौसम भविष्यवक्ता | Biography Facebook से पैसे कमाने के तरीके मिलिये हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य से | Finally Bharti Reveales Son Golla’s Face Good Morning Shayari In Hindi