अंधभक्त किसे कहते हैं

BJP समर्थक को अंधभक्त कहते हैं ?Andhbhakt Kise Kahate Hain

अंधभक्त किसे कहते हैं  ? – कुछ लोगो के हिसाब से BJP समर्थक को अंधभक्त कहते हैं? जी नहीं ऐसा नहीं है अंधभक्त किसे कहते हैं अंधभक्त उसे कहते है जो किसी भी चीज़ पर यकीं कर लेता है बिना उसके बारे में जाने 

Andhbhakt kise kahate hain इसका जवाब हम जैसे साधारण इंसानों के पास तो हो नहीं सकता. क्योंकि हम सभी अंध भक्तों को नहीं पहचान सकते । परंतु आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की अंध भक्त किसे कहते हैं? नमस्कार दोस्तो, आज के हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है |आज के ब्लॉग में हम आपको बताएँगे अंध भक्त किसे कहते हैं? आज के समय में जब भी हम social media दखते है तो वहा हमें हर बार एक शब्द जरूर दिखेगा और आपके Whatsapp पर भी देखने मिलेगा

वह शब्द “अंधभक्त” है | अंधभक्त किसे कहते हैं ? आज हम यही आपको बताएँगे दरअसल अंधभक्त शब्द आज-कल BJP Supporters क लिए उसे किया जाता है | यां यूं कहा जाये जो लोग मोदी जी को अपना आदर्श मान कर उन्हें Support करते है उनके लिए इस्तेमाल किया जाता है|

जब भी हम इस शब्द को सुनते है तो हमारे दिमाग में एक ही बात अति है की अंधभक्त किसे कहते है और क्यों अंधभक्त कहते है किसलिए इसका प्रयोग होता है किस जगह होता है इस शब्द का असली मतलब क्या है किसी को अंधभक्त कहना गलत है या सही ह।

अंधभक्त किसे कहते हैं

अंधभक्त शब्द का प्रयोग ज्यादातर आज-कल किसी राजनितिक पार्टी के Supporters के लिए किया जाता है। अगर हम किसी को अंधभक्त कहते है तो इसका मतलब होता है की कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी भी बात पर बिना रिसर्च किए, उसके सही और गलत पहलू को बिना जाने ही उस पर आँख बंद करके विश्वास करता है तो उसे अंधभक्त कहा जा सकता है। अगर आप भी किसी राजनितिक पार्टी को सपोर्ट करते है तो कई लोग आपके लिए भी इसका प्रयोग करते होंगे आपको भी अंधभक्त बोलते होंगे। अंधभक्त का प्रयोग करना गलत है इस शब्द के प्रयोग से किसी की भावनाओ को ठेस पहोचती है|

अंधभक्त किसे कहते हैं  – अगर कोई इंसान खुद महेनत न करके अपने काम को किसी भगवन के भरोसे छोड़ देता है तू उसे अंधभक्त कहते हैं और अगर कोई इंसान किसी चीज़ के बारे में सुनकर उसपे यकीं करने लगे तो उसको भी अंधभक्त कहते हैं

Andhbhakt Kise Kahate Hain

अंधभक्त वह है जिसके पास खुद की चेतना नहीं होती। यह अंधभक्त सदियों से उत्पीड़न और अवहेलना के शिकार होते आए है। आदिवासी परंपराओं में इस कदर फसे हुए मानो एक घोड़े के गले में पटार डालकर किसी खुटी में डाल दिया जाता है और वह अपनी आजादी वैभव मान सम्मान को भूल जाता है चाहे उसके गले की पटार किसी से बंधी हो या नहीं। इनकी अंधभक्ति मनगढ़ंत धार्मिक रीति रिवाज, काल्पनिक ईश्वर, राजनीतिक पार्टी अथवा विशेष तबके के लोगों के प्रति हो सकती है जो हमेशा से अपने फ़ायदे के लिए सदियों से इनका उत्पीड़न करते आए हैं।

अगर आप Google पर search करोगे की अंधभक्त किसे कहते हैं? तो आपके सामने यह रिजल्ट आएगा

अंधभक्त किसे कहते हैं
अंधभक्त किसे कहते हैं

जबकि यह जो रिजल्ट Google पर आ रहा है इसका मतलब अंधभक्त किसे कहते हैं? से है ही नहीं यह इनफार्मेशन पूरी गलत है जो हमने अपने आर्टिकल में बताया है वह सही है

FAQ

  1. अंधभक्त किसे कहते हैं ?

    अगर कोई इंसान खुद महेनत न करके अपने काम को किसी भगवन के भरोसे छोड़ देता है तू उसे अंधभक्त कहते हैं और अगर कोई इंसान किसी चीज़ के बारे में सुनकर उसपे यकीं करने लगे तो उसको भी अंधभक्त कहते हैं

  2. Andhbhakt kise kahate hain

    कुछ लोगो के हिसाब से BJP समर्थक को अंधभक्त कहते हैं? जी नहीं ऐसा नहीं है अंधभक्त किसे कहते हैं अंधभक्त उसे कहते है जो किसी भी चीज़ पर यकीं कर लेता है बिना उसके बारे में जाने 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NCVT Mis ITI Result 2022 1st year and 2nd year अन्ना मणि- भारत की मौसम भविष्यवक्ता | Biography Facebook से पैसे कमाने के तरीके मिलिये हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य से | Finally Bharti Reveales Son Golla’s Face Good Morning Shayari In Hindi