क्या है MLM Business? – जानिए MLM Business की जानकारी हिंदी में।

हेलो दोस्तों! क्या आप लोगों को MLM Business Kya Hai? के बारे में पता है, अगर पता है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर आपको इसकी नॉलेज नहीं है तो फिर आप जरूर जानना चाहेंगे की ये MLM Business क्या है? और MLM Business कैसे शुरू किया जा सकता हैं?

आजकल ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता है और इस बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं और इस फील्ड के साथ जुड़कर Earning करना चाहते हैं।

नौकरी तो पहले से ही काफी महंगी हो गई है और ऊपर से कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने नौकरी पेशा आदमियों को और भी उलझन में डाल दिया है। ऐसे में जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उनके रास्ते और ज्यादा मुश्किल हो जाते हैं।

तो ऐसी एक परिस्थिति में काफी लोग MLM बिजनेस को अपना रहे हैं और रोजगार के अवसर ढूंढ रहे है।

तो अगर आप लोग भी MLM के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आज हम इस बारे में आपको जानकारी देंगे। आज के Post में सबसे पहले हम MLM के Definition को समझेंगे, उसके बाद हम यह जानेंगे कि How To Start MLM Business यानि MLM Business की शुरुआत कैसे करनी है? चलिए जानते हैं।

MLM Business Kya Hai
MLM Business Kya Hai

MLM Business क्या है और इसका Full Form क्या है?

MLM का full form “Multi level marketing” होता है। आपको बता दें, इसको pyramid selling network marketing और referral marketing भी बोला जाता है। MLM business में plan के तहत 1 Leader होता है जिसके अंतर्गत कई सारे लोग जुड़े रहते हैं और इसमें जितने भी लोग जुड़े रहते हैं वह सारे लोग कंपनी के उत्पाद या सेवा को मार्केट में बेचते हैं।

आइये अब जानते है MLM Business कैसे काम करता हैं?

MLM Business कैसे काम करता हैं?

यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जिसमें एक MLM से जुड़ा इंसान अपने अंतर्गत बहुत सारे लोगों को जोड़ता है और उस व्यक्ति के अंदर जितने भी लोग जुड़ते हैं वह अपने अंतर्गत और भी बहुत सारे लोगों को जोड़ते हैं। 

इस तरह से एक चैन की तरह बन जाता है, जिसमें लगातार लोग जुड़ते रहते हैं और यह एक विशाल श्रृंखला बन जाती है और सभी लोगों का मकसद सिर्फ एक होता है कंपनी के उत्पाद या सामान को मार्केट में ज्यादा से ज्यादा बेचना।

कंपनी की सेवा और उत्पाद कंपनी से जुड़े लोगों द्वारा दूसरों को बेची जाती है और साथ ही वह खुद भी उनका इस्तेमाल करते हैं। इसमें जितने भी लोग जुड़े रहते हैं वह कंपनी के बने उत्पाद का प्रचार भी करते हैं। ऐसा करने से सभी को लाभ पहुंचता है।

जब भी कोई एक व्यक्ति किसी उत्पाद को बेचता है तो उसके लिए उस व्यक्ति को कमीशन दी जाती है और इससे उसके ऊपर लेवल वाले व्यक्ति को भी फायदा होता है।

वैसे तो हर एक कंपनी अपने हिसाब से रूल और रेगुलेशन्स तय करती है। लेकिन सभी नेटवर्किंग कंपनियों में यह बात जरूर सामान्य होती है कि जो व्यक्ति अधिक पुराने हो जाते है उसके अंतर्गत जुड़े लोग बहुत संख्या में हो जाते हैं और उसकी कमाई बहुत ज्यादा हो जाती है। जो भी व्यक्ति अपने अंतर्गत जितने भी ज्यादा लोगों को जोड़ता है और उन लोगो की जितनी भी कमाई होती है उस कमाई में से तय किया गया Commission जोड़ने वाले व्यक्ति के खाते में चला जाता है। 

इसमें काम करने वाले जो लोग नए जुड़ते हैं वह सबसे नीचे लेवल के होते हैं और उन्हें शुरू शुरू में खूब काम करना पड़ता है, खूब मेहनत भी करनी पड़ती है। इन लोगों को अपने उत्पाद और सेवा को बेचना होता है। इसके लिए वह अपनी जान पहचान वाले लोगों के पास जाते हैं और उस उत्पाद और सेवा की विशेषता को समझाते हुए लोगों को Convince करने का प्रयास करते हैं। साथ ही जो लोग नया Join करते हैं वह सामान्य रूप से उत्पाद को बेचने के साथ-साथ नए लोगों को भी ढूंढते रहते हैं, जो उनके अंदर इस कंपनी को ज्वाइन कर सके और काम कर सके।

क्योंकि अगर नए लोगों को जोड़ेंगे तभी उनको कमाई  बढ़ेगी क्योंकि वह अपने अंदर जितने भी लोगों को जोड़ेंगे उनकी कमाई का कुछ हिस्सा उनको मिलेगा। कुल मिलाकर MLM Business में लोगो का मुख्य काम दो ही होता है। एक तो Company के प्रोडक्ट को मार्किट में sale करना और दूसरा अपने Under अधिक से अधिक लोगो को जोड़ना।

अगर आप लोग यह समझ गए कि MLM Bussiness क्या होता है और इस बिजनेस में किस तरह से काम किया जाता है तो अब आप लोगों के लिए यह जानना भी जरूरी है कि अगर आप लोग इस लाइन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको शुरुआत कैसे करनी चाहिए और इस Field आपको कैसे सफलता मिलेगी। 

MLM Business की शुरुआत

दोस्तों! आजकल हमारे देश में सभी लोग शिक्षित हो रहे हैं लेकिन हर किसी को जॉब नहीं मिल जाती। बेरोजगारी की समस्या से हम सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ है और इस समस्या से गुजर रहे हैं। ऐसे में हम सभी लोग किसी ऐसे विकल्प की तलाश करते हैं जिसमें हमें रोजगारी प्राप्त हो सके और हमारी जिंदगी की जरूरते पूरी हो सके। तो MLM Business भी पैसे कमाने का ही एक विकल्प है जो काफी समय से चर्चा में है।

इस क्षेत्र में काम कर के बहुत सारे लोगों ने सफलता हासिल किया है और अभी भी कर रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए स्मार्टनेस बहुत जरूरी है। Hard Work और Smart Work अगर दोनों का Combination सही बैठे तभी इस क्षेत्र में सफल हो पाएंगे। अगर आप लोग भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप लोग इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

MLM Business की शुरुआत कैसे करें ?

शुरुआत करने का पहला चरण

जब भी आप MLM बिजनेस से जुड़ने का सोचे तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लें। उसके हिस्ट्री से लेकर प्रेजेंट तक की पूरी जानकारी होना आपके लिए बहुत जरूरी है।

इस बात की विशेष रूप से जांच करें कि कहीं कंपनी फर्जी तो नहीं है। किसी भी कंपनी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। आप सबसे पहले यह जांच पड़ताल करें कि कंपनी कहां की है और इसे कब बनाया गया है। इस कंपनी को किसने बनाया है। यह कंपनी सरकार से मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसमें जुड़े लोगों से फीडबैक लेने की जरूर कोशिश करें। कंपनी में जिस प्लान के तहत काम किया जाता है उस प्लान को भी अच्छी तरह से समझना आपके लिए बहुत जरूरी है। जब तक आप काम को नहीं समझ लेंगे आप काम नहीं कर पाएंगे। अगर आप उस कंपनी के काम करने के तरीके को समझ जाए और फिर आपको लगे कि आप उनके हिसाब से काम कर सकते हैं तभी आप उस कंपनी के साथ जुड़ने का सोचे। 

Join करने के बाद

ज्वाइन करने के बाद उस कंपनी से जुड़े लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाए और सब की कार्यशैली सीखने की कोशिश करें। अधिक से अधिक लोगों से दोस्ती बनाना आपके काम में आपको ज्यादा परिपक्व बनाने में मदद करेगी। अपने दोस्त और रिश्तेदारों के बीच भी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना ना भूले। वैसे भी आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है तो आप अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हो और चाहे तो अपना पर्सनल वेबसाइट बनाकर वहां पर अपने Products का Review करना भी कोई पूरा आईडिया नहीं है। आप को शुरू शुरू में किसी भी तरह से बस यही कोशिश करना है कि कंपनी का ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट आप सेल कर सके और अपनी पोजीशन को और ज्यादा मजबूत बना सके।

Position मजबूत होने के बाद

एक बार आपका पोजीशन थोड़ा मजबूत हो जाए और आपके कुछ कस्टमर्स बन जाए, आपके हाथों अच्छे खासे प्रोडक्ट सेल हो जाए फिर आपको अपने अंदर कुछ लोगों को जोड़ने के बारे में सोचना चाहिए ।जब आप अपने अंदर लोगों को जोड़ें तो ऐसे लोगों का चुनाव करें जो एक्टिव और और काम करने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध हो।  जो लोग अपनी जिंदगी में सीरियस है और और जिन्हें जिंदगी में कुछ कर दिखाने का हौसला है वही जुनून के साथ काम करेंगे इसलिए सबसे पहले सही Persons का चुनाव करें।

Teamwork करते वक़्त कुछ सावधानी बरतें

अपने टीम को समय-समय पर मोटिवेट करना बहुत जरूरी है। आपके टीम के अंदर जो आदमी सबसे बेस्ट काम कर रहा है उसको और अधिक प्रोत्साहित करें। इससे आपकी टीम और ज्यादा एक्टिव हो जाएगी। साथ साथ लोगों के बीच काम को लेकर रुचि भी बढ़ती रहेगी।

जो भी लोग आपकी कंपनी में ऊंचे पोस्ट पर है उनसे बात करें। उनसे सभी कामों के बारे में जानकारी ले। कुछ नया सीखने का हर रोज प्रयास करें और उनकी सफलता के राज जानने का जरूर कोशिश करें। 

कभी भी दूसरों को गलत बात ना बताएं और अफवाह फैलाने की कोशिश ना करें क्योंकि झूठ और फरेब की बुनियाद पर कभी भी ऊंची इमारत नहीं बन सकती और एक बार लोगों को यह मालूम पड़ गया कि आप झूठ बोलते हैं तो लोग आप पर भरोसा नहीं करेंगे। खासकरके अपने Team को हमेशा Honest और एकजुट बनाये रखने का प्रयास करें।

MLM business की शुरुआत के लिए सही Company का चुनाव ऐसे करें

अब बारी आती है यह जानने की कि, कंपनी का चुनाव कैसे करें। इसमें सफलता हासिल करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप किसी अच्छी कंपनी का चुनाव करें क्योंकि अगर आपको कंपनी ही अच्छी नहीं होगी तो लाख मेहनत करने का भी कोई फायदा नहीं है। चलिये तो जानते हैं अच्छी कंपनी का चुनाव कैसे कर सकते हैं।

Company कितनी पुरानी है

तो जैसा कि हमने पहले ही बता दिया है कि कंपनी की पहचान करना और उसकी हर जानकारी लेना बहुत जरूरी है। तो सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करें कि कंपनी कब बनी है और कितनी पुरानी है। इसमें कुल कितने लोगों की Joining हुई है और कंपनी का मालिक और मैनेजर कौन है। अच्छा होगा अगर आप उस कंपनी में काम कर रहे लोगों से बातचीत करेंगे तो आपके लिए कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेना बहुत आसान हो जाएगा। 

Company का Office जरूर Visit करें

कंपनी की ऑफिस और साइट को खुद जाकर विजिट करें। बिना देखे कभी भी किसी भी कंपनी को Join नहीं करें। आप जितना ज्यादा सावधान रहेंगे उतना ही Safe रहेंगे।

Company के Legal documents को जरूर check करें

आप जिस भी कंपनी के साथ जुड़ना चाह रहे हैं उस कंपनी के Legal Documents को खुद से चेक करें। किसी भी कंपनी को अगर आप ज्वाइन कर रहे हैं तो उस कंपनी का सरकारी मान्यता होना अनिवार्य है। कभी भी ऐसी कंपनी को ज्वाइन ना करें जिसका लीगल डॉक्यूमेंट ना हो या फिर अपने पेपर दिखाना ना चाहते हो। क्योंकि ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

Company के bussiness प्लान के बारे में पूरी Information ले ले

कंपनी के बिजनेस प्लान के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन लेने के बाद ही उस कंपनी को ज्वाइन करें। यह भी जानकारी आपके लिए बहुत आवश्यक है कि मेंबरशिप प्लान onetime है या फिर उसे वार्षिक रूप से renew किया जाता है। 

Product Information की जानकारी

कंपनी के प्रोडक्ट इनफॉरमेशन और Income Ratio के साथ साथ Sponsership की जानकारी भी जरूर लेना चाहिए आपको।

MLM Business में आगे बढ़ने के लिए आपके अंदर यह गुण जरूर होने चाहिए

★ आपके अंदर एक छोटे या बड़े टीम के नेतृत्व करने की क्षमता होनी चाहिए। MLM bussiness के कैरियर में अक्सर ऐसा समय आएगा जब आपको अपनी पूरी टीम का मार्गदर्शन करना होगा। आप और आपके team की success पूरी तरह से आपके सफल नेतृत्व और team members के आपसी ताल-मेल पर निर्भर करेगी।

★ लोगो को Convince करने की क्षमता भी आपके अंदर होनी चाहिए। आपके समझाने के तरीके में वह बात होनी चाहिए, जिससे सामनेवाला आपकी बात मानने पर मजबूर हो जाए।

★ इस Field में आगे बढ़ने के लिए धैर्य की काफी जरूरत है। आपको अपने स्वभाव में सादगी और सहनशक्ति लाना होगा।

★ असफलता को मुस्कुराते हुए फेस करने की कला आप में जरूर होनी चाहिए। क्योंकि तभी आप असफलता को पीछे छोड़ पाएंगे और कुछ बड़ा कर पाएंगे।

★ आपको दृढ़संकल्प होना पड़ेगा।

आज आपने क्या सीखा?

तो कैसी लगी आपको यह जानकारी। उम्मीद है आप लोग MLM Business Kya Hai? बारे में सभी बातें अच्छी तरह से समझ गए होंगे। साथ ही आप लोगो को यह भी समझ में आ गया होगा कि MLM Business की शुरुआत कैसे करनी है और इसमें तरक्की कैसे करनी है और कामयाबी कैसे हासिल करनी है। तो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो इसको Like करें और ज्यादा से ज्यादा Share करें। अगर आपको कोई सवाल करना हो तो हमें कमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NCVT Mis ITI Result 2022 1st year and 2nd year अन्ना मणि- भारत की मौसम भविष्यवक्ता | Biography Facebook से पैसे कमाने के तरीके मिलिये हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य से | Finally Bharti Reveales Son Golla’s Face Good Morning Shayari In Hindi