जन्मदिन बधाई

जन्मदिन की बधाई सन्देश Janmadin Ki Badhaee Sandesh

आज हम अपनी इस पोस्ट में लेकर आए हैं जन्मदिन की बधाई संदेश। हम सभी जानते हैं कि हमारा जन्मदिन हमारे लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण और अच्छा होता है जन्मदिन के इस खास मौके पर हम दूसरों को बधाइयां देना बहुत अच्छा मानते हैं जिससे जन्म दिवस दूसरों और खुद का अच्छा बीते।

जन्मदिन की बधाई संदेश में हम अपनी कई तरह के संग्रह आपसे बैठना पसंद करेंगे। आशा करते हैं आपको हमारे लिए संदेश पसंद आएंगे और आप इन्हें दूसरों को देने में भी इस्तेमाल करेंगे।

जन्मदिन बधाई

जन्मदिन बधाई
जन्मदिन बधाई

यहां हमारे पास आप सभी के लिए कुछ जनमदिन की बधाई  हैं, आशा है कि आप उन्हें पसंद करेंगे, जाओ और उन्हें देखें:

  • तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी खुदा से बस यही दुआ है हमारी तोहफा क्या दूं तुम्हें दुआओं के सिवा यही दुआ है कि बस खुदा रहे तुम से राज़ी सदा।
  • हो रातें दुगनी, चौगने दिन जीवन हँसता जाए, प्रति दिन ईश्वर बरसाये कृपा रात दिन यही शुभाशीष आपके जन्मदिन “हैप्पी बर्थडे”
  • खुशियां करे अभिनन्दन आज तुम्हारा हुआ जनम जीवन बने पावन चन्दन यही कामना है प्रीतम “HAPPY BIRTHDAY”
  • खुशियों की बहार छाये मान सम्मान में वृद्धि आये यह जन्मदिन आपको नई ऊंचाइयां दिलाये जन्मदिवस की शुभकामनायें
  • जीवन का हर लम्हा हो रोशन प्रेम से हो पल पल का पोषण हर दिन हो आपका फन डे इसी आरजू के साथ हैप्पी बर्थडे
  • हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो, हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो. यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
  • तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की, वह खुशियां आपके क़दमों में हो. ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो सोचा आपने सपनों में हो. जन्मदिन की बधाई!
  • फूलो सा महकता रहे, हमेशा जीवन तुम्हारा. खुशिया चूमे कदम तुम्हरे, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा. Happy बर्थडे.
  • दीपक में अगर नूर न होता, तनहा दिल इतना मजबूर न होता. हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता। जन्मदिन की बधाई!
  • रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा कम. चाहे कितनी भी आये ज़िन्दगी में खुशियां और ग़म, रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम. Happy Birthday
  • खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को. गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को. Happy Birthday

जनमदिन की बधाई संदेश

जनमदिन की बधाई संदेश पर कुछ और चाहते हैं, हमारे पास वे सब आपके लिए हैं, आशा है कि आप उन्हें पसंद करेंगे, अब जाकर देखें:

  • On these Beautiful Birthday, भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ,,, 🎂🎀🎁^HAPPY BIRTHDAY MY DEAR^🎂^
  • तोहफा-ए-दिल दूं या दूं सभी चांद सितारे, जन्मदिन पर मैं क्या दूं तुझे पूछे मुझसे सारे, ये जिंदगी तेरे नाम लिख दूं वो भी कम है, बस दामन में तेरे भर दूं सभी खुशियां। हैप्पी बर्थडे दोस्त।
  • तेरे जैसे Dost दुनिया 🌎 में होते है Few, छोटे-से मेरे इस दिल ❤ में Only है Tu, जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ 🌳 हो Tu, ये भगवान से दुआ है 🙏 मेरी Only for You, ये Special Message है Just for 👉 You… 🍫🍬🎂Happy Birthday Once again to you…
  • तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा, नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की, उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
  • तेरा मेरा रिश्ता कुछ खास है, तू मेरे दिल के सबसे पास है, जन्मदिन पर तुझे भेज रहा हूं एक खास तोहफा, क्योंकि मेरे लिए तेरा यह दिन बहुत खास है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त
  • ये जन्मदिन आपके जीवन में ढेरों खुशियां लाएं खुशियों संग ढेरों तरक्की और कामयाबी आप पाएं।

मलेरिया के लक्षण ,कारण , निदान, उपचार ,

अंधभक्त किसे कहते हैं

Sapne Me Saap Dekhna 

क से ज्ञ तक शब्द

मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश पर कुछ और खोज रहे हैं, हमारे पास वे सब आपके लिए हैं, वे अलग और अच्छे हैं, उन्हें देखें:

  • तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ. कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ. Very Happiest Birthday
  • साल भर में सबसे प्यारा होता है एक दिन, 100 दुआए दे रहा दिल तुमको आज के दिन. Wish u Happy Happy Birthday To You
  • जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे, देता है दिल ये दुआ आपकी ज़िन्दगी में आपके हर दिन, खुशियों की बौछार रहे।
  • ऐसी क्या दुआ दूं, जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे बस ये दुआ है कि सितारों सी रौशनी से खुदा आपकी तक़दीर बना दे, आपको जन्मदिन मुबारक हो।
  • तुम्हारी उम्र में लिख दूं चांद सितारों से तुम्हारे जन्मदिन मैं मनाऊं फूलों और बहारों से ढेर सारी खुशी को दुनिया में ले आऊं, सजा लूं ये महफ़िल मैं बेहतरीन हसीं नज़ारों से।
  • सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे. आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे जन्मदिन मुबारक
  • मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं, आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं जन्मदिन की शुभकामनाएं।
  • उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा. उसने भी बहाए होंगे आंसू…जिस दिन आपको, यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा. जन्मदिन मुबारक हो
  • गुलाब की तरह खुशियां खिले जीवन में आपके खुशबू की तरह हंसी बनी रहे होंठों पे आपके मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूं ही, और हम बने रहे दिल में आपके।
  • आई सुबह वो रोशनी लेके जैसे नए जोश की नई किरण चमके विश्वास की लौ सदा जला के रखना देगी अंधेरों में रास्ता दीया बना के रखना
  • अरमानों से भरी हो जिंदगी ख्वाहिशों से भरा हो हर पल दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल। जन्मदिन की ढेरों बधाई और प्यार !!

जन्मदिन की बधाई शायरी

देखिए हमारे पास जन्मदिन की बधाई शायरी पर कुछ और संग्रह हैं, हमारे पास वे सब आपके लिए हैं ताकि आप उन्हें पसंद करें, वे सभी में परिपूर्ण हैं, उन्हें देखें:

  • यह दिन हमारे जीवन का सबसे शानदार दिन है, जिस दिन तुमने हमारे घर जन्म लिया, और हमारी खुशियों को दुगुना कर दिया ! हैप्पी बर्थडे लव यू माय बच्चा
  • बहुत कम बच्चे ऐसे होते है, जो अपने पिता का हर कहा हुआ मानते है मुझे तुम पर गर्व है की तुम उनमें से एक हो जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद !
  • आज का जन्मदिन तुम्हारे चेहरे की ख़ुशी का कारण बने, और तुम ऐसे ही हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहो, यही तुम्हारे जन्मदिन पर मेरा आशीर्वाद है !
  • हम तुम्हारे जन्मदिन को लेकर काफी खुश है, और तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनायें भेजते है ! हैप्पी बर्थडे माय डिअर
  • सिर्फ जन्मदिन ही नहीं बल्कि तुम्हारे जीवन का हर दिन सबसे खूबसूरत दिन हो ! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
  • तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देते है और ईश्वर से तुम्हारी लम्बी उम्र की प्रार्थना करते है
  • लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में , और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया हैं , कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में आ गले लग जा हैप्पी बर्थडे मेरे यारा

भाई को जन्मदिन की बधाई

भाई को जन्मदिन की बधाई पर प्यारी और सुंदर शुभकामनाएं हमने आपको साझा की हैं, ये आखिरी हैं, आशा है कि आप उन्हें पसंद करेंगे, जाओ और देखें:
  • आ तेरी उम्र में लिख दूँ 🌙✨चाँद-सितारों🌙✨ से, तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से… हर एक खूबसूरती दुनिया 🌎 से मैं ले आउ, सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से… 🎀🎁जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं…🎂🎂
  • दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा… किसी की कभी नजर ना लगे तुझे, कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा… जन्मदिन 🎂🎀🎁 की बहोत बहोत शुभकामनायें
  • दुनिया 🌎 कि सारी खुशियाँ मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार ❤️ मिले आपको… आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान😊, दुआ 🙏 है, उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान… ≛≛”*•”*•≛≛ 🎂🎂“Happy Birthday”🎀🎁🎂
  • दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान 💗 से… 🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂
  • मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से… मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया 🌎 से लेकर आऊ मैं के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से Happy 🎂 Birthday 🎂to You…🎀🎁
  • आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चांद की धरती पर मुकाम हो आपका… हम तो रहते है छोटी-सी 🌎 दुनिया में, पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका… 🎂जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें

निष्कर्ष

हमने आपको सारे संग्रह जो भी हमारे पास थे वह आपको बता दिए हैं। आपको जरूर पसंद आए होंगे और आशा करते हैं आप इन्हें इस्तेमाल करेंगे। इन इस्तेमाल करने से आपके और आपके संबंध में चाहे वह आपका दोस्त हो रिश्तेदार हो या कोई आपका चाहिता इन्हें देने से आपके बीच में संबंध अच्छे होंगे। खुशियां दो और खुशियां लो जिससे प्यार और मिठास जीवन में और रिश्तों में बनी रहे। हमारे जन्मदिन की बधाईयां संदेश आपको अच्छा लगा होगा तो हमे इसकी बहुत खुशी है! धन्यवाद।

FAQ

  1. जनमदिन की बधाई संदेश

    On these Beautiful Birthday, भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ,,, 🎂🎀🎁^HAPPY BIRTHDAY MY DEAR^🎂^
    तोहफा-ए-दिल दूं या दूं सभी चांद सितारे, जन्मदिन पर मैं क्या दूं तुझे पूछे मुझसे सारे, ये जिंदगी तेरे नाम लिख दूं वो भी कम है, बस दामन में तेरे भर दूं सभी खुशियां। हैप्पी बर्थडे दोस्त।

  2. मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश

    यह दिन हमारे जीवन का सबसे शानदार दिन है, जिस दिन तुमने हमारे घर जन्म लिया, और हमारी खुशियों को दुगुना कर दिया ! हैप्पी बर्थडे लव यू माय बच्चा
    बहुत कम बच्चे ऐसे होते है, जो अपने पिता का हर कहा हुआ मानते है मुझे तुम पर गर्व है की तुम उनमें से एक हो जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NCVT Mis ITI Result 2022 1st year and 2nd year अन्ना मणि- भारत की मौसम भविष्यवक्ता | Biography Facebook से पैसे कमाने के तरीके मिलिये हर्ष और भारती के बेटे लक्ष्य से | Finally Bharti Reveales Son Golla’s Face Good Morning Shayari In Hindi