गुड नाईट शायरी इन हिंदी : हिंदी में शायरी किसे नहीं पसंद अलग अलग तरह की शायरी आपके किसी चाहने वाले के लिए और आपके प्रियजन क लिए हम लाये है। गुड नाईट शायरी इन हिंदी जो की आप अपने फॅमिली, दोस्तो, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और जिसे छैहे भेज सकते है। यह शायरी सबके दिल में बास जाएगी और इसको भेजने से आपके प्रियजन को अच्छा लगेगा
Good Night Shayari in Hindi
कूल Good Night Shayari in Hindi अद्वितीय उद्धरणों के साथ। 10 गुड नाईट शायरी इन हिंदी आपके प्रियजनों के लिए जिन्हे आप यह भेज सकते है।
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना।
💞😘💝🌹
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।
गुड नाईट।
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।
गुड नाईट शायरी इन हिंदी
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
शुभरात्रि।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।
आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो।❤️💞
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞
Good Night Hindi Shayari
आपका दिल छूने वाली Good Night Hindi Shayari कोई भी कॉपी कर सकते है । 10 गुड नाईट हिंदी शायरी आपके प्रियजनों के लिए जिन्हे आप यह भेज सकते है।
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,💌
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।
रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये…शुभ रात्रि।।
लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..💕
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..❤️
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,😘
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे…💞
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ…शुभ रात्रि।।
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
गुड नाईट हिंदी शायरी
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए।
अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते हैं, कल की शुरुआत बाकी है…
हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए..
Good Night…!!
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
मगर हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते।💕
यह भी पढ़े: Instagram Bio For Boys Attitude
Shayari Good Night
बेस्ट Shayari Good Night आपके दोस्तों फॅमिली और प्यार के लिए। शायरी गुड नाईट आप इन्हे अपने दिल के करीब लोगो को भेज सकते है कॉपी करके।
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕
दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात..शुभ रात्रि।।
काश के तुम चांद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से तुम्हे देखने का हक
सिर्फ हमारा होता।💕💝
आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा,
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह पैगाम हमारा,..शुभ रात्रि।।
हंसते दिलों में गम भी है,
मुस्कुराती आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो,
क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं।
❤️🌹💕
शायरी गुड नाईट
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ..शुभ रात्रि।।
चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा “ड्रीम” आपकी
आँखों के नाम।💌
ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी,
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी,
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी..शुभ रात्रि।।
चाँद ने चांदनी बिखेरी है
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹
Other Post: Beti Par Shayari